Chhattisgarh Berojgari Bhatta : सीएम ने हितग्राहियों को दिया बेरोजगारी भत्ता...युवाओं को एक महीने की मिली इतनी राशि...
सीएम आवास पर बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मौजूद हैं।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- सीएम आवास पर बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मौजूद हैं। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मुख्यमंत्री निवास से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत करोड़ों रुपये की राशि ट्रांसफर कर रहे हैं। बतादें, एक लाख 22 हजार 625 बेरोजगार युवाओं के खाते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 31 करोड़ 71 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है। इसके जरिए तीन किस्त पहले दी जा चुकी है। इस बार चौथी किस्त दी जा रही है। जिन बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है, उनको 2500 रुपये प्रति महीना दिया जा रहा है।