छत्तीसगढ़ केडर के अफसरों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी : मुकेश बंसल और रजत कुमार को मिली कौन सी जिम्मेदारी... पढ़िए...

Update: 2022-10-02 12:12 GMT

रायपुर। सेंट्रल में पोस्टेड छत्तीसगढ़ कैडर के दो आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने रविवार को नई पोस्टिंग दी है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार 2005 बैच के आईएएस मुकेश कुमार बंसल को डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस में ज्वाइंट सिकरेट्री बनाया गया है। वहीं 2005 बैच के ही रजत कुमार ज्वाइंट सिकरेट्री डीओपीटी होंगे। बता दें कि मुकेश कुमार बंसल अभी प्राइवेट सिकरेट्री टू एग्रीकल्चर मिनिस्टर हैं। वहीं रजत कुमार अभी सेंसस के डायरेक्टर हैं।

उल्लेखनीय है कि आज कमेटी और कैबिनेट ने ज्वाइंट सिकरेट्री या उसके समकक्ष स्तर के 35 अफसरों की नई पोस्टिंग की है। इससे पहले अगस्त में ही मुकेश कुमार और रजत कुमार सहित 2005 बैच के 17 आईएएस को केंद्र सरकार ने ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल किया था। देखिए और ​किस अफसर को कौन सी जिम्मेदारी मिली है...




Tags:    

Similar News