चैंबर का ताज तय करने में रायपुर जिले की रहेगी अहम भूमिका, जानें पूरा समीकरण
छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव का महासमर शुरू होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं। 11 से 20 मार्च तक प्रदेश के सात जिलों में चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग होगी। खास बात ये है कि चैंबर का ताज तय करने में रायपुर जिले की सबसे अहम भूमिका रहेगी। प्रदेशभर में कुल 16,215 मतदाता चैंबर चुनाव में अपने पसंद के प्रतिनिधि चुनने वोट डालेंगे।;
छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव का महासमर शुरू होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं। 11 से 20 मार्च तक प्रदेश के सात जिलों में चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग होगी। खास बात ये है कि चैंबर का ताज तय करने में रायपुर जिले की सबसे अहम भूमिका रहेगी। प्रदेशभर में कुल 16,215 मतदाता चैंबर चुनाव में अपने पसंद के प्रतिनिधि चुनने वोट डालेंगे।
इसमें सिर्फ रायपुर शहर में ही 7,500 मतदाता हैं जो किसी भी प्रत्याशी की किस्मत चमकाने में अहम रोल अदा करेंगे। इसके साथ ही रायपुर जिले में आरंग, अभनपुर, राजिम, नयापारा, मंदिरहसौद में 1,500 मतदाता चैंबर चुनाव में मतदान करेंगे।
चैंबर चुनाव को लेकर दोनों पैनल के प्रत्याशियों का पूरा जोर प्रदेश के सात जिलों के मतदाताओं पर है। चैंबर के इतिहास में पहली बार जिलेवार हो रहे मतदान के चलते चुनाव बेहद दिलचस्प हाेने जा रहा है जहां एक-एक वोट को अपने पक्ष में करने दोनों पैनल जोर लगा रहे हैं।
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा मतदाता होने की वजह से यहां के मतदाताओं पर पैनल के प्रत्याशियों की पैनी नजर है। 50 फीसदी मतदाता चूंकि अकेले रायपुर जिले से हैं इसलिए मतदाताओं को चौतरफा घेरने की कोशिश की जा रही है।
अध्यक्ष , महामंत्री, कोषाध्यक्ष यहीं से तय होंगे
प्रदेश के प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के साथ चैंबर चुनाव में खास महत्व रखने वाले रायपुर जिला इस मायने में भी महत्व रखता है क्योंकि प्रदेश के शीर्ष संगठन के लिए अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव राजधानी में होंगे जबकि बाकी जिलों में मंत्री व उपाध्यक्ष का चुनाव होना है।
मनेंद्रगढ़ से होगी मतदान की शुरुआत
चैंबर चुनाव में मतदान की शुरुआत 11 मार्च को प्रात: 10 बजे मनेंद्रगढ़ से होगी। इस मतदान केंद्र में काेरिया जिला, सरगुजा, सूरजपुर जिला, बलरामपुर जिला के मतदाता मतदान करेंगे। मनेंद्रगढ़ के हरियाणा भवन और तहसील कार्यालय के सामने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
रायपुर जिले में 20 मार्च को मतदान
चैंबर चुनाव का आखिरी पड़ाव रायपुर जिले में 20 मार्च को होगा। देवेंद्र नगर सेक्टर 4 स्थित गुजराती स्कूल में इसके लिए मतदान केंद्र बनाया गया है जहां रायपुर शहर, रायपुर जिला, बलौदाबाजार, भाटापारा जिला, महासमुंद जिला के मतदाता वोट डालने पहुंचेंगे। इसके अलावा धमतरी में 11 मार्च और भिलाई में 13 मार्च एवं राजनांदगांव में 14 मार्च, बिलासपुर 17 मार्च, रायगढ़ के मतदान केंद्र में 17 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
21 को मतगणना
चैंबर चुनाव के लिए 21 मार्च को सुबह दस बजे से मतगणना गुजराती स्कूल में शुरू होगी। कोरोना काल को देखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।
राजधानी में व्यापारियों से संपर्क साधने में जुटे प्रत्याशी
व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी बुधवार को राजधानी के रविभवन, बंजारी रोड, गोलबाजार, नयापारा, तेलीपारा क्षेत्र में व्यापारियों के बीच जाकर अपने पैनल के प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगने पहुंचे। संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी और अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में निकली टीम का स्थानीय व्यापारियों ने स्वागत किया।
राजधानी के दाैरे में महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी और कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया सहित रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष मंत्री पद के प्रत्याशी शामिल रहे। पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ और प्रमोद जैन का कहना है कि रायपुर के अलावा बेमेतरा जिले में भी उनके पैनल को स्थानीय व्यापारियों का बेहतर प्रतिसाद मिला है।
इधर जय व्यापार पैनल की टीम ने रायगढ़, महासमुंद, सरिया, बरमकेला, सारंगढ़ क्षेत्र में व्यापारियों से जनसंपर्क कर प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी और महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया।