टीकाकरण के प्रतिशत को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हुए शामिल
केंद्र के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 47.5 प्रतिशत को ही पहली डोज लगी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नारायणपुर में 59 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, प्रदेश में 80 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लग चुका है। पढ़िए पूरी खबर।;
रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़े देश के 48 जिलों के अधिकारियों से बात की है। बैठक में प्रदेश के नारायणपुर में 50 प्रतिशत से कम पहला डोज लगने की जानकारी आई थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि यहां पर वैक्सीनेशन का आंकड़ा 59 प्रतिशत हो गया है। कलेक्टरों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, वह अपने जिलों में एक-एक गांव और कस्बे के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर काम करें। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू के साथ-साथ प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला भी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, मुख्य रूप से वैक्सीनेशन और वैक्सीनेशन में देश में 12 राज्यों के 48 जिले ऐेसे जहां पहला डोज 50 प्रतिशत से कम हुआ है, उसकी तरफ ध्यान था। छत्तीसगढ़ से नारायणपुर जिले को भी इसमें शामिल किया गया था। केंद्र के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 47.5 प्रतिशत को ही पहली डोज लगी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नारायणपुर में 59 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार के पास डाटा पुराना रहा होगा, उन्होंने कम आंका था। नारायणपुर में 59 प्रतिशत टीका लग चुका है। कोविड-19 पोर्टल में सीजी टीकाकरण के आंकड़े अभी अपडेट नहीं हुए है, इसके चलते कुछ अंतर हो सकता है।
80 प्रतिशत लोगों को पहला डोज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, प्रदेश में 80 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लग चुका है। राष्ट्रीय औसत के मुकाबले राज्य में दोनों डोज 38 प्रतिशत हो चुका है। तुलनात्मक स्थिति ठीक है, लेकिन हम लोग चाहेंगे कि 100 प्रतिशत के नजदीक हो। केंद्र से वैक्सीन और सीरींज भी मांगे हैं। 32 लाख टीके हमारे पास हैं, इनमें से 30 लाख टीके सेकंड डोज में लग जाएंगे। करीब 40 लाख लोग जो पहले डोज के लिए बचे हैं, उनके काम आएगा। उनके लिए हमारे पास नहीं के बराबर टीके रहेंगे।
दूसरा डोज लगाने नहीं आ रहे लोग
सेकंड डोज नहीं लगाने आ रहे हैं लोग, उन पर फोकस करने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में चिंता की बात है जिस पर हम लोग और ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं। वह यह कि समय बीतने के बाद सेकंड डोज लेने के लिए कई लोग नहीं आ रहे हैं। इनको लाना और इन तक पहुंचना बहुत जरूरी हो जाता है। इस दिशा में हम काम करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और प्रदेश में वैक्सीन और सिरिंज की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया की प्रदेश में अब मात्र 31 लाख वैक्सीन डोज़ मात्र 19 लाख सिरिंज उपलब्ध है, मुख्यमंत्री ने पत्र में एक करोड़ वैक्सीन डोज़ की माँग की है।