छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद किसानों को बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की। पढ़िए बड़ी ख़बर।;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद ट्वीट करते हुए कहा "गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई है। केंद्र सरकार को तीन काले क़ानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसानों को बधाई। यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है।" इस ट्वीट के माध्यम से भूपेश बघेल ने इसे भाजपा की हार बताते हुए किसानों को बधाई दी।
गौरतलब है की उत्तरप्रदेश की आगामी विधानसभा चुनावों में प्रभारी बने भूपेश बघेल अपने यूपी दौरे पे लगातार किसान आन्दोलन का मुद्दा उठाते रहे हैं। ऐसे में अब कानूनों की वापसी के बाद सभी दलों की रणनीतियों में काफी बदलाव देखे जाएंगे। फिलहाल तो कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस फैसले को भाजपा की हार और किसानों की जीत बता रहे हैं।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं देश वासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें।