मोहन मरकाम ने कहा- कार्यकर्ता मिशन 2023 की तैयारी में जुटें

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा है कि यह यात्रा मेरे अकेले की नहीं है यह छत्तीसगढ़ के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भी है जिन्होंने मुझे कभी थकान का अहसास नहीं होने दिया।;

Update: 2021-06-29 23:55 GMT

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा है कि यह यात्रा मेरे अकेले की नहीं है यह छत्तीसगढ़ के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भी है जिन्होंने मुझे कभी थकान का अहसास नहीं होने दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा है। उनके दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कई कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।

मरकाम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज हम कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से निकलकर थोड़े सामान्य जनजीवन की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब हम सबको विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों की ओर ध्यान केंद्रित करना होगा। पिछले डेढ़ दशकों में भाजपा के कुशासन ने जो प्रदेश के विकास पथ पर गढ्ढे किए हैं उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरने का काम किया है। अब उस पथ पर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसे किसी भी हालत में थमने नहीं देना है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान को जीवित रखने का चुनाव होगा।

कांग्रेस भवन में किया श्रमदान

पीसीसी अध्यक्ष के दो साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने श्रमदान और वृक्षारोपण किया। राजधानी में निर्माणाधीन नए कांग्रेस भवन कार्यालय में सुबह युवा कांग्रेस के साथ श्रमदान कर वास्तु पूजा की। उसके बाद उन्होंने दूधाधारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। वहां से कालीबाड़ी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा और राजीव चौक स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।

उन्होंने राजीव भवन में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में गांधी मैदान स्थित चावड़ी में मज़दूरों को फल एवं मास्क वितरण किया। वहीं एआईसीसी प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा बैरन बाज़ार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद लोगों को बरसाती, छाता, चरण पादुका, मिठाइयां वितरित की।

वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, शेख नाजिमुद्दीन, सरदारी लाल गुप्ता, छत्रपाल सिरमौर, डॉ. आनंद चोपकर, डॉ. गणेश सिंह राजपूत, मदन तालेड़ा, विमलचंद जैन, स्वरूपचंद्र जैन, विमल किश्चन, रामकुमार शुक्ला, बाबूलाल तिवारी, नईम अख्तर (शमीम), रियाज भाई, सुरेन्द्र वर्मा, संतीष मिश्रा, टोपराम साहू, मंडल दास गिलहरे, दयाराम मेढ़े, इमरान मेमन, केके धाडे, राजकमल सिंघानिया, सुधा कसार, उमाशंकर श्रीवास्तव, कमलकांत शुक्ला, जलील कबीर, रज्जन श्रीवास्तव, मांगेलाल मालू, इस्माईल मामू, पारस लुंकड़, सैयद प्यारे मामू, सईदा बेगम, इब्राहिम कुरैशी, लक्ष्मण जुकीम, रमेश शर्मा का सम्मान किया गया।

संचार विभाग ने किया अभिनंदन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मो. असलम, सुरेन्द्र वर्मा, संदीप साहू, अमित श्रीवास्तव, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी ने उनके निज निवास बस्तर बाड़ा में जाकर अभिनंदन किया।


Tags: