छत्तीसगढ़ बन गया अपराध गढ़ : बढ़ते अपराधों पर बृजमोहन, अजय ने गृहमंत्री को घेरा, लाया स्थगन प्रस्ताव, हुआ अग्राह्य
विधानसभा में गुरुवार को प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामले पर भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया। हालांकि प्रस्ताव पर चर्चा के बाद आसंदी ने अग्राह्य कर दिया।चर्चा के दौरान वरिष्ठ विधायक विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बहुत सी घटनाओं का जवाब नहीं आया है। स्थगन प्रस्ताव को ग्राह्य कर चर्चा कराई जाए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब देते हुए कहा कि उल्लेखित मामलों में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है, और कार्रवाई जारी है।;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामले पर भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया। हालांकि प्रस्ताव पर चर्चा के बाद आसंदी ने अग्राह्य कर दिया।चर्चा के दौरान वरिष्ठ विधायक विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बहुत सी घटनाओं का जवाब नहीं आया है। स्थगन प्रस्ताव को ग्राह्य कर चर्चा कराई जाए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब देते हुए कहा कि उल्लेखित मामलों में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है, और कार्रवाई जारी है।यह कहना सही नहीं कि अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। सरकार की ओर से सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई है।
तब बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अवैध कार्य करने वालों के द्वारा जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई कराई जा रही है। अवैध कार्यों के कारण प्रदेश बर्बाद हो रहा है। छत्तीसगढ़ ऐसा नहीं था, आज किस ओर जा रहा है। उनहोंने कहा कि पुलिस का मॉरल गिरा दिया गया है। क्राइम ब्यूरो के अनुसार, प्रदेश हत्या के मामले में तीसरे स्थान पर, बुजुर्गों के अपराधिक मामले में दूसरे स्थान पर, अपहरण के मामले में सातवें स्थान पर है। छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़ बन गया है। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि 5 हजार प्रकरण से ज्यादा ऑनलाइन ठगी के हैं। सड़क दुर्घटना की सरकार को कोई चिंता नहीं है। आत्महत्या के प्रकरण प्रदेश में बढ़े हैं।