CG : 'हेल्थ' संभालेंगी अब IAS रेणु, निहारिका गयीं छुट्टी पर

IAS निहारिका बारीक सिंह चाइल्ड केअर लीव पर गयीं हैं, जिसके बाद यह पोस्टिंग हुई, पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-31 10:51 GMT

रायपुर। सरकारी गलियारों में सक्रिय भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार रेणु जी पिल्ले स्वास्थ्य विभाग की नयी ACS होंगी। रेणु पिल्ले अब निहारिका बारिक के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी। रेणु पिल्ले अभी तक एसीएस चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के डीजी का एडिश्नल चार्ज संभाल रही थी। अब उन्हें स्वास्थ्य विभाग के एसीएक की भी जिम्मेदारी दे दी गयी है।

बता दें कि हेल्थ सिकरेट्री निहारिका बारिक दो साल के चाइल्ड केयर लीव पर जा रही है। वो अपने हसबैंड के साथ जर्मनी जा रही हैं। See Order :-




 


 


 


Tags:    

Similar News