रोका-छेका अभियान, 200 से अधिक मवेशियों की जब्ती, पशुपालकों को दी गई समझाइश
शनिवार को निगम क्षेत्र की सड़कों पर यातायात बाधित करने 200 मवेशियों की धरपकड़ कर गोठान भेजा गया। दो पाली में सड़कों पर मंडरा रहे मवेशियों को पकड़ने नगर निगम के 10 जोन में यह अभियान चलाया जा रहा है।;
खमतराई के संन्यासी पारा में बुजुर्ग महिला की सांड के हमले से मौत के बाद नगर निगम प्रशासन आवारा मवेशियों की धरपकड़ को लेकर अलर्ट मोड पर है। शनिवार को निगम क्षेत्र की सड़कों पर यातायात बाधित करने 200 मवेशियों की धरपकड़ कर गोठान भेजा गया। दो पाली में सड़कों पर मंडरा रहे मवेशियों को पकड़ने नगर निगम के 10 जोन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को जोन 1 क्षेत्र स्थित भनपुरी सड़क मार्ग से काऊकैचर की सहायता से कर्मचारियों की विशेष टीम ने 11 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें अटारी गोठान भेजा। साथ ही एक मवेशी मालिक पर एक हजार रुपए अर्थदण्ड लगाया गया। उन्हें सड़क में मवेशी को खुला न छोड़ने की समझाइश देते हुए लिखित वचन पत्र लेने के बाद संबंधित मवेशी को छोड़ा गया।
लालपुर ब्रिज, डूमरतराई, देवपुरी चौक में अभियान
निगम जोन 10 के तहत लालपुर ब्रिज, फल मंडी, डूमरतराई, रिलायंस पेट्रोल पंप, देवपुरी के गांधी चौक, गुरुद्वारा मार्ग से 11 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई। जोन 6 के काऊकैचर दस्ते ने संतोषी नगर से पचपेड़ीनाका, सिद्धार्थ चौक, कैलाशपुरी सड़क मार्ग से 7 पशुओं की धरपकड़ कर गोकुल नगर गोठान भेजा। जोन 3 क्षेत्र में काऊकैचर की सहायता से अभियान चलाकर 5 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई।
जोन 9 में जेडी कॉलोनी कचना मुख्य मार्ग, भावना नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी में 11 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के क्षेत्र में विशेष टीम भेजकर 28 पशुओं को पकड़कर गोठान भेजा गया। दूसरी पाली में तेलीबांधा से फुंडहर, पचपेड़ीनाका से कपूर हाेटल तक सड़क मार्ग पर 11 मवेशियों को पकड़कर गोठान भेजा गया। जोन 7 की टीम ने कोटा मार्ग पर सुबह पहली पाली में 7 आवारा पशुओं की धरपकड़ की। जोन 4 की टीम ने पेंशनबाड़ा, लाखेनगर, राजातालाब, कबीर चौक, बूढ़ापारा, कटोरा तालाब सड़क मार्ग से 17 मवेशियों की धरपकड़ कर काऊकैचर से गोठान भेजा।
ये भी पढ़ें- मुख्य न्यायधीश रमेश सिन्हा सेंट्रल जेल पहुंचे, सुविधाओं का किया निरीक्षण, बंदियों से भी की बातचीत