Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन जारी, इस रेस में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे पर मंथन शुरू हो गया है। बीजेपी हाईकमान मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-06 04:50 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन शुरू हो गया है। बीजेपी हाईकमान मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा। मुख्यमंत्री पद की रेस में पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी हाईकमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा तय करेगा। इसके लिए मंथन जारी है, जिसके बाद पर्यवेक्षक की घोषणा होगी। वहीं अगले दो से तीन दिन में पर्यवेक्षक रायपुर आकार विधायक दल की बैठक लेंगे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री पद की रेस में पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, अरुण साव, विष्णु देव साय, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह का नाम पहली पंक्ति में है।

Tags:    

Similar News