Chhattisgarh Olympic Association : 30 अप्रैल को होगी अहम बैठक, इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति
छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन की 30 अप्रैल को बैठक होने वाली है। मीटिंग में इन मुद्दों पर होगी चर्चा...पढ़िए पूरी खबर;
रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन की 30 अप्रैल को बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में ओलंपिक संघ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य को पद भी दिया जाने वाला है। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के होटल कोर्टयार्ड में सुबह 11:30 बजे से शुरु किया जाएगा। यहां पर मौजूदा कार्यकारी बोर्ड की शेष अवधि के लिए सीजीओए के निम्नलिखित रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के दौरान राज्य खेल संघ के समस्त अध्यक्ष और सचिव ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं।