छत्तीसगढ़ : पुलिसकर्मी ने नशे में धुत्त होकर किया ड्रामा, सरेआम तमाशा देखने जमा हुई भीड़, देखिए वीडियो
कवर्धा जिले में एक और पुलिसकर्मी ने अपनी करतूतों के कारण पुलिस की छवि पर कालिख पोतने का काम किया है। शराबी, नशेड़ी, बदमाशों को अशालीन हरकत करने से रोकने के लिए जिस पुलिस पर आम जनता का आगाध भरोसा है, उसी पुलिस के एक कर्मचारी ने नशे में धुत्त होकर सरेआम तमाशा किया है। पढ़िए पूरी खबर-;
कवर्धा। कवर्धा शहर के जिला अस्पताल के पास एक पुलिस आरक्षक नशे में धुत्त मिला। आरक्षक का नाम चंद्रप्रकाश भारद्वाज बताया जा रहा है, जो इन दिनों लाइन में है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि नशे में धुत्त पुलिस आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने कवर्धा के जिला अस्पताल के पास बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्टस में घंटों तक तमाशा किया। आरक्षक का तमाशा देखकर आने-जाने वालों की भीड़ लग गई।
आरक्षक द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर सरेराह तमाशा करने की सूचना कुछ लोगों ने 112 और थाने में भी दी। लेकिन अब तक नशे में धुत्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है। आरक्षक इन दिनों रक्षित केन्द्र में पदस्थ है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। देखिए वीडियो-