छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने गणेश व दुर्गा पूजा पर मांगी गाइड़ लाइन

छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने जिला प्रशासन से गणेश व दुर्गा स्थापना को लेकर समय पूर्व दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। इसको लेकर शुक्रवार को नगर निगम गार्डन में संघ के प्रदेशभर के पदाधिकारी जुट रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के प्रदेश सचिव विपिन भगत व जिला अध्यक्ष यशवंत चक्रधारी ने बताया कि पिछले साल प्रदेश भर में गणेश एवं दुर्गा स्थापना से केवल 10 दिन पहले ही मूर्ति निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किया था।;

Update: 2021-07-16 16:43 GMT

छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने जिला प्रशासन से गणेश व दुर्गा स्थापना को लेकर समय पूर्व दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। इसको लेकर शुक्रवार को नगर निगम गार्डन में संघ के प्रदेशभर के पदाधिकारी जुट रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के प्रदेश सचिव विपिन भगत व जिला अध्यक्ष यशवंत चक्रधारी ने बताया कि पिछले साल प्रदेश भर में गणेश एवं दुर्गा स्थापना से केवल 10 दिन पहले ही मूर्ति निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किया था।

इसके चलते प्रदेश के मूर्तिकारों की बनाई गई हजारों मूर्तियाें की बुकिंग कैंसिल हो गई। इससे मूर्तिकारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा । इस साल इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंप कर मूर्ति निर्माण के लिए पर्याप्त समय पहले दिशा निर्देश जारी की मांग की है।

इसके साथ ही दूसरे राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा के मूर्तिकारों द्वारा पीओपी और पक्की मिट्टी की मूर्तियां लाने व बनाने पर रोक लगाने की भी मांग किया है। ताकि प्रदेश के मूर्तिकारों व पर्यावरण दोनों का हित हो सके। बैठक में प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित सदस्य बड़ी संख्या मेें उपस्थित रहे।


Tags:    

Similar News