छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबॉल चैम्पियनशिप : बालक अंडर 14 में आकाश कुशवाहा तो बालिका में सुहानी पाठक बनीं विजेता
स्टेट पिकलबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन वीआईपी क्लब में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबॉल संघ की ओर से रविवार को स्टेट पिकलबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन का रायपुर के वीआईपी क्लब में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर 14, 16, और अंडर 19 में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता के साथ ही ओपन पुरुष और महिला वर्ग एवं 35 प्लस, 45 प्लस, 50 प्लस आयु वर्ग की सिंगल्स और डबल्स पुरुष-महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी बलराम बेहरा, विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी जीएन प्रधान और वीआईपी क्लब के चेयरमेन राकेश पांडे ने किया। इस दौरान रायपुर पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेश सुखीजा और इस टूर्नामेंट के कॉर्डिनेटर भी उपस्थित थे।
परिणाम इस प्रकार थे
बालक अंडर 14 सिंगल्स फायनल में आकाश कुशवाहा ने विहार शरण भाटिया को 15-5 से हराकर विजेता बने। बालिका अंडर 14 में सुहानी पाठक ने शफकत बानो को 15-4 से हराकर विजेता बनीं। बॉयज अंडर 16 सिंगल्स फायनल में जसवेद शर्मा ने विकास कुशवाहा को 15-12 से हराकर विजेता बने। 45 प्लस पुरुष वर्ग फायनल में अली असगर ने शैलेश नाथेनियल को 15-2 से हराकर विजेता बने। 45 प्लस महिलाओं के सिंगल्स में शिल्पी मटरेजा ने सुजाता देवरस को 11-7 से हराया और सरवत फातिमा तीसरे स्थान पर रही। अंडर 16 गर्ल्स फायनल में हेमिक जिंदल ने लतिका खंडेलवाल को 15-7 से हराकर विजेता बनीं। अंडर 19 गर्ल्स फायनल में शैलजा ने एन नाथेनियल को 17-15 से हराकर विजेता का खिताब जीता। यह जानकारी प्रदेश पिकलबॉल संघ के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दी।