छत्तीसगढ़ : स्टूडेंट्स ने SDM ऑफिस का घेराव किया, अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लिए अलग भवन की मांग...देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ में इन दिनों आंदोलन का माहौल है। किसान एक तरफ आंदोलित हैं, तो कर्मचारी राजधानी में आए दिन हड़ताल कर रहे हैं। अब विद्यार्थियों का भी एक आंदोलन सामने आया है, जिसमें उन्होंने कवर्धा के एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-09-29 10:23 GMT

कबीरधाम जिले के हायर सेकंडरी स्कूल बोड़ला के विद्यार्थियों ने आज अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। विद्यार्थी हिंदी मीडियम स्कूल के भवन में अंग्रेजी स्कूल संचालित किए जाने का विरोध कर रहे हैं, साथ ही अंग्रेजी माध्यम के कक्षाओं के संचालन के लिए अलग भवन निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं।

विद्यार्थियों का आरोप है कि ऐसा न करके प्रशासन के द्वारा 13 सौ विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आपको बता दें कि कवर्धा जिले के इस स्कूल में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं का संचालन भी शुरू किया गया है, लेकिन स्कूल भवन में कमरों के अभाव के कारण हिंदी माध्यम के स्कूल भवन में ही अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं लग रही हैं। इसीलिए विद्यार्थी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लिए अलग भवन बनाया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने आज एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। देखिए वीडियो-

Tags:    

Similar News