छत्तीसगढ़ के मुकुट बिराजै डोंगरगढ़ बमलाई ओ... शारदीय नवरात्रि से पहले दिलीप षड़ंगी ने पेश किया नया जसगीत
इस शारदीय नवरात्रि से पहले एनवी मनोरंजन पर देवी की भक्ति से सराबोर जस गीत आया है। इस जस गीत के रचयिता छत्तीसगढ़ के संगीत सम्राट दिलीप षड़ंगी और गीतकार कवि मीर अली मीर हैं। पढ़िए पूरी खबर और सुनिए शानदार जसगीत...;
रायपुर। हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व होता है। वैसे तो सालभर में कुल चार नवरात्रि आती है, लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि का खास महत्व होता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। इस दौरान देश के सभी राज्यों में नवरात्रि की धूम रहती है। छत्तीसगढ़ में भी शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाया जाता है।
वहीं इस शारदीय नवरात्रि से पहले एनवी मनोरंजन पर देवी की भक्ति से सराबोर जस गीत आया है। इस जस गीत के रचयिता छत्तीसगढ़ के संगीत सम्राट दिलीप षड़ंगी और गीतकार कवि मीर अली मीर हैं। गीत का फिल्मांकन डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में जहां मां बम्लेश्वरी विराजमान हैं वहां किया गया है। डोंगरगढ़ के अलावा भी छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में फिल्मांकन किया गया है। वहीं इसके निर्माता नीरा वर्मा और ज्योतिरादित्य वर्मा हैं। सुनिए ये भक्तिमय संगीत...