मुख्यमंत्री बघेल 26 जनवरी को करेंगे जगदलपुर में ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 26 जनवरी को जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पढ़िये पूरी खबर-;

Update: 2022-01-24 12:46 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 26 जनवरी को जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जगदलपुर से प्रस्थान कर सुबह 8.55 बजे लालबाग ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे सुबह 9.50 बजे सिरहासार चौक जाएंगे और वहां अमर जवान ज्योति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के बाद नवीनीकृत राजा रूद्रप्रतापदेव टाउन क्लब का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल सुबह 10.50 बजे सिरहासार चौक से गीदम रोड पहुंचेंगे और वहां शहीद गुण्डाधुर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शहीद गुण्डाधुर के वंशजों से भेंट करेंगे। इसके बाद वह जगदलपुर के एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे रायपुर के लिए रवाना होगे।

Tags:    

Similar News