सेनानी की बहादुरी पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई, बढ़ाया हौसला

नगर सेना के अधिकारी और उनकी टीम ने बीते कल तेंदुपत्ता से भरे ट्रक के पलटने पर मानवीयता और सेवाभाव का परिचय देकर एक्सीडेंट हुए वाहन के चालक और सहचालक को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई तथा वाहन में लग रही आग को अग्निशमन यंत्र से बुझवाया। इस पर सीएम ने सेनानी की जाँबाजी की हौसला अफजाई की।;

Update: 2022-05-26 09:00 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ ​के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के तहत बस्तर जिले के दौरे पर है। यह मुख्यमंत्री ने नगर सेना के सेनानी एसके मार्बल को हाथ मिलाकर बधाई दी। दरअसल सीएम बघेल के दरभा मंगलपुर भेंट-मुलाकात के बाद वापस आ रहे थे। इस दौरान नगर सेना के अधिकारी मार्बल और उनकी टीम ने बीते कल दरभा घाटी में तेंदुपत्ता से भरे ट्रक के पलटने पर मानवीयता और सेवाभाव का परिचय देकर एक्सीडेंट हुए वाहन के चालक और सहचालक को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई तथा वाहन में लग रही आग को अग्निशमन यंत्र से बुझवाया। इस पर सीएम ने सेनानी की जाँबाजी की हौसला अफजाई की। देखिए वीडियो-



Tags:    

Similar News