मुख्यमंत्री पहुंचे अंबिकापुर : नए एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, एक्सक्लूसिव चर्चा में क्या बोले... सुनिए
सीएम भूपेश बघेल का विशेष विमान माँ महामाया के दरिमा एयरपोर्ट पर उतरा। यहां विमान से उतरने के साथ ही सीएम सीधे रनवे के निरीक्षण पर गए। पढ़िए पूरी खबर...;
संतोष कश्यप/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम है, क्योंकि यहां से हवाई सेवा शुरू करने का सपना अब पूरा होता दिख रहा है। पहले टेस्ट लैंडिंग के बाद आज सीएम भूपेश बघेल का विशेष विमान माँ महामाया के दरिमा एयरपोर्ट पर उतरा। यहां विमान से उतरने के साथ ही सीएम सीधे रनवे के निरीक्षण पर गए। सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पहल करने के निर्देश दिए।
तय समय सीमा से पहले रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का हुआ निर्माण
इस दौरान उनके साथ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ विधायक प्रीतम राम भी मौजूद रहे। रनवे पर खड़े होकर सीएम ने सभी मंत्रियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। यही नहीं भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन की तारीफ भी की। तय समय सीमा से पहले इसके रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। देखिए वीडियो-
हवाई सेवा शुरू होने के बाद सरगुजा का तेजी से होगा विकास
केंद्र की ओर से एयरपोर्ट के मामले में श्रेय लेने के बयान पर सीएम श्री बघेल ने कहा कि, केंद्र बताए कि उनका कितना पैसा यहां लगा। मुख्यमंत्री ने हरिभूमि और inh 24x7 से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान ये कही। उन्होंने यह भी कहा कि हवाई सेवा शुरू होने के बाद सरगुजा का तेजी से विकास संभव हो सकेगा। सीएम ने अंबिकापुर से हवाई सेवा को बनारस, रायपुर और दिल्ली तक जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकी जल्द से जल्द यहां से हवाई सेवा शुरू हो सके।