मुख्यमंत्री का भाजपा पर वार : बोले- रमेश बैस को प्रमोशन मिल गया, डाॅ. रमन को लॉलीपॉप भी नहीं मिल रहा, इनका दुर्भाग्य है...

मुख्यमंत्री ने कहा कि, एक तो भारतीय जनता पार्टी चेहरा घोषित नहीं कर रही है। डाॅ. रमन सिंह को राज्यपाल बनाकर भेज भी नहीं रही है। रमेश बैस को प्रमोशन मिल गया, इनको लॉलीपॉप भी नहीं मिल रहा, इनका दुर्भाग्य है। और क्या कहा पढ़िए...;

Update: 2023-02-13 08:31 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मैंने सौजन्य भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी की बधाई दी। साढ़े 3 सालों में उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से सरकार की तारीफ की है। कई अनुभव उनके साथ रहे, मैंने उन्हें धन्यवाद दिया। उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैंने पहले ही कहा कि मैं मेरी बड़ी बहन की तरह है। भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि आरक्षण विधेयक पर 1 घंटे के भीतर उन्होंने हस्ताक्षर करने की बात कही थी। डॉ. रमन सिंह और भाजपा चाहते थे कि विधेयक पर हस्ताक्षर न करें।

डाॅ. रमन ने आदिवासी नेताओं का अपमान किया

छत्तीसगढ़ के किसी नेता को राज्यपाल नहीं बनाए जाने पर CM बघेल ने कहा कि, एक तो भारतीय जनता पार्टी चेहरा घोषित नहीं कर रही है। डाॅ. रमन सिंह को राज्यपाल बनाकर भेज भी नहीं रही है। रमेश बैस को प्रमोशन मिल गया, इनको लॉलीपॉप भी नहीं मिल रहा, इनका दुर्भाग्य है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डाॅ. रमन ने आदिवासी नेताओं का अपमान किया। बलीराम कश्यप, नंदकुमार साय, सोहन पोटाई और गणेश राम भगत का अपमान हुआ है। भाजपा सरकार में आदिवासी क्षेत्रों में गरीबी थी।

JP नड्डा ने बस्तर में झूठे आंकड़े पेश किए

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर CM भूपेश ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि JP नड्डा ने बस्तर में झूठे आंकड़े पेश किए हैं। भाजपा और कांग्रेस कार्यकाल का आंकड़ा बता देता हूं। नड्डा बंगाल चुनाव की लाइन छत्तीसगढ़ में कह रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ट्रबल इंजन होती है।

नवनियुक्त राज्यपाल को सीएम ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल बीबी हरिचरण से सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर बात की। सीएम ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री बघेल ने कहा कि आशा करता हूं कि संवैधानिक अभिभावक के रूप में प्रदेश की जनता के हक और अधिकार के लिए उनका पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग हम सबको मिलेगा।

Delete Edit

Tags:    

Similar News