Death: उपचार के बाद हुई बच्चे की मौत.... नाराज परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर मचाया हंगामा

पीड़ित पक्ष ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक ने घर मे उपचार के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया था। उपचार के बाद वे बच्चे को लेकर घर जा रहे थे, किंतु घर पहुंचने के पहले रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-08-31 14:28 GMT

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले(Surguja district) के सीतापुर के ग्राम सुर के अविनाश सारथी के दो माह के बच्चे की उपचार के बाद मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के उपचार को लेकर जमकर हंगामा मचाया। बातचीत में पीड़ित पक्ष ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Community Health Center) में पदस्थ चिकित्सक ने घर मे उपचार के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया था। उपचार के बाद वे बच्चे को लेकर घर जा रहे थे, किंतु घर पहुंचने के पहले रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा मचाया। वहीं बच्चे की मौत के उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुरे मामले को लेकर जांच की मांग की है


जब इस घटना के संबंध में डॉ जेआर कुर्रे(Dr. JR Kurre) से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि, बच्चा पहले से बीमार था, जिसका उपचार चल रहा था। अत्यधिक तबीयत खराब होने पर परिजन बच्चे को लेकर मेरे पास आये। मैंने जांच कर उन्हें बताया कि, बच्चे को निमोनिया है इसको तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करके उपचार करना पड़ेगा पर वे नही माने और मुझसे उपचार करने की बात कही। मैंने उपचार के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगाया फिर वे उसे लेकर चले गए। बाद में उन्होंने मुझपर आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

Tags: