Children escape : छात्रावास से 11 बच्चे फरार, पढ़िए क्यों पैदल ही घर की ओर जाने लगे बच्चे....

कवर्धा (kawardha) जिले के आदिवासी बालक छात्रावास (Tribal Boys Hostel) दामापुर (बाजार) के 11 बच्चे फरार हो गए। जब चपरासी को इसकी जानकारी मिली तो सभी बच्चों को वापस लाया गया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-28 05:15 GMT

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा (kawardha) जिले के आदिवासी बालक छात्रावास (Tribal Boys Hostel) दामापुर (बाजार) के 11 बच्चे फरार हो गए। दरअसल, बच्चों को रक्षाबंधन (rakshabandhan) पर्व के लिए छुट्टी नहीं मिली। इस वजह से बच्चों ने यह कदम उठाया। 

Delete Edit

बता दें कि, आदिवासी बालक छात्रावास (Tribal Boys Hostel) दामापुर (damapur) में रक्षाबंधन के लिए बच्चों को छुट्टी नहीं मिली। इस वजह से ही वे छात्रावास की दिवार फांदकर दामापुर से अपने गांव महली तक पैदल ही चल पड़े। इस दौरान अधीक्षक आश्रम में मौजूद नहीं थे। सूचना मिली है कि वे अक्सर ही आश्रम में नहीं रहते।

आश्रम के अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब

इधर जब चपरासी को इसकी जानकारी मिली तो सभी बच्चों को वापस लाया गया। वहीं आश्रम के अधिकारियों से मामले को लेकर सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देने लगे।

Tags:    

Similar News