बीमार हैं चिंतामणि महाराज : सीएम बघेल पहुंचे अस्पताल, पूछा कुशलक्षेम... बेहतर इलाज के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश ने संसदीय सचिव के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें कहा कि घबराने की कोई बात नहीं, जल्द ही वो ठीक हो जाएंगे। डाक्टरों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है। पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के स्वास्थ्य जानकारी लेने शुक्रवार शाम रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुँचे। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। संसदीय सचिव लगभग महीनेभर से अस्वस्थ्य चल रहे हैं। उनकी हालत में पहले से सुधार बताया जाता है। वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी अस्पताल पहुँचकर संसदीय सचिव का हाल-चाल लिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल पहुँचकर संसदीय सचिव चिंतामणि से मुलाकात की और स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने डाक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डाक्टरों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है और जल्द ही वो ठीक हो जाऐंगे।
परिजनों से कहा, कभी भी कर सकते हैं बात
मुख्यमंत्री ने डाक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश ने संसदीय सचिव के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें कहा कि घबराने की कोई बात नहीं, जल्द ही वो ठीक हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कोई भी परेशानी हो तो वो कभी भी उनसे बात कर सकते हैं।