Chit Fund Investors : सीएम ने वापस की पीड़ित निवशकों की राशि...कई डायरेक्टर्स और पदाधिकारियों की हुई गिरफ्तारी...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड के पीड़ित निवेशकों की राशि वापस कर दी है। साथ ही डायरेक्टर्स और पदाधिकारियों की गिरफ्तारी भी की गई है...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने चिटफंड (Chit Fund Investors) के पीड़ित निवेशकों की राशि वापस कर दी है। सीएम बघेल ने चिटफंड पीड़ित निवेशकों के लिए न्याय कार्यक्रम के तहत निवेशकों राहत पहुंचाई है।
कितनी राशि प्रदान की गई...
बता दें, न्याय कार्यक्रम के तहत 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि लौटा दी गई है। अब तक 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को लौटाई गई है।
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज...गिरफ्तार भी हुई...
छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत की इस मामले में कार्रवाई की गई है। जांच के बाद 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें 700 से अधिक डायरेक्टर्स और पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की गई है।