Chital Death : नहीं थम रहा वन्य प्राणीयों की मौत का सिलसिला, वन अमले के गोल-मोल जवाब ने सबकुछ किया जाहिर...

वन्यजीवों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर एक चीतल की मौत की खबर सामने आई है।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-08-07 06:50 GMT

देवेश साहू/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजर जिले में वन मंडल (Forest Department) के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से वन्यजीवों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर एक चीतल (Chital Death) की मौत की खबर सामने आई है। वहीं मृत चीतल के शव को जंगल की झाड़ियों के बीच छुपाने की भी जानकारी मिली है।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे फारेस्ट गार्ड...

आपको बता दें, बलौदाबाजार वनमंडल के अंतर्गत बारनवापारा अभ्यारण के रामपुर चारागाह के पास एक नर काले हिरण की मौत हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नर-चीतल की मौत की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर फारेस्ट गार्ड पहुंचे। जिसके बाद मिलकर पर्यटक मार्ग के 250 मीटर की दूरी पर मृत नर चीतल को जंगल की झाड़ियों में छिपा दिया। इसके बाद से अमले पर वन्य जीव की मौत को छिपाने का आरोप लगने लगा है।

Also Read- Shiv Mahapuran katha : समाजसेवी युवा उद्योगपति ने कथा का किया आयोजन, भक्तों की लगी भीड़... क्था वाचक ने क्या कहा...पढ़िए

6 महीने में कई वन्य प्राणियों की मौत...

पिछले 6 महीने में एक दर्जन से भी अधिक वन्य प्राणियों की मौत हो गई है। शिकारियों के हमले और विद्युत करंट के चपेट में आने से यह मौत हो रही है। इसका प्रमुख कारण वन अधिकारियों और मैदानी अमले का ध्यान नहीं देना है। गौरतलब है कि, बारनवापारा अभ्यारण में सैलानियों को लुभाने के लिए बाकी प्रांतों से करीब 100 काले हिरण लाये गये थे। कुछ दिन पहले ही बाड़ा से काला हिरण जंगल में छोड़ा था। लेकिन विभागीय लापरवाही से हिरण लगातार मारे जा रहे हैं।

विभाग की सजगता पर प्रश्न चिन्ह...

बीते रविवार को नर-चीतल की मौत होने के बाद शव को छिपाने का प्रयास करने के संबंध में वन रक्षक मिथलेश ठाकुर से चर्चा की तो फारेस्ट गार्ड जानकारी देने से बचते रहे। बाद में उन्होंने बताया कि, घटना करीब दोपहर 2:30 बजे की है। चीतल की मौत कुत्तों के काटने से होने की बात सामने आई। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी गई। वन रक्षक के गोल-मोल जवाब से जाहिर हो गया कि, अपने कार्य के प्रति विभाग कितना सजग है।

Also Read- Hybrid Tomato : छग में हाइब्रिड टमाटर की फसल अगले माह, दो महीने बाद मिलेगा देसी का स्वाद

प्राकृति प्रेमियों में आक्रोश...

प्रकृति प्रेमियों ने इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, ऐसे न जाने कितने मामले घने जंगलों में दबा दिये गये हैं। इस संबंध में झाड़ियों में छुपाए गए चीतल के शव को कुत्ते ने नोच कर खा रहे थे। वहीं विभाग के अधिकारियो ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News