SECL में सीआईएसएफ की टीम पर हमला, जवाबी फायिरंग में बदमाश घायल
SECL गेवरा खदान में चोरी करने की नीयत से घुसे चोर गिरोह का पीछा करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने बोलरो पर गोलियां चलाई। पढ़िए पूरी खबर-;
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) की कोयला खदान में शुक्रवार देर रात CISF के गश्ती दल पर बदमाशों ने हमला कर दिया। SECL गेवरा खदान में चोरी करने की नीयत से घुसे चोर गिरोह का पीछा करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने बोलरो पर गोलियां चलाई। इस घटना में एक आरोपित युवक घायल हुआ है, जिसे बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की रात को गेवरा खदान में सीआइएसएफ की टीम गश्त कर रही थी। इस बीच देखा कि एक बोलेरो में कुछ लोग कोयला खदान में प्रवेश कर गए हैं। जवानों ने बोलेरो को रोककर जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन बोलेरो में सवार लोगों ने सीआइएसएफ के वाहन को बोलेरो से ठोकर मारते हुए भागने लगे। पैट्रोलिंग टीम ने आरोपितों का पीछा करते हुए बोलेरो पर छह राउंड गोलियां दागी।
इस घटना में सालिक राम पिता बिरन सिंह गौड़ 32 वर्ष, खिल्लारी पारा नोनबिर्रा पाली निवासी को गोली लगी। फायरिंग की घटना की वजह से घबराए डीजल चोर गिरोह मौके पर वाहन छोड़कर जंगल के रास्ते से घायल साथी को लेकर भाग गए। घायल युवक को उसके साथियों ने उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया।
इसकी सूचना अस्पताल की ओर से सरकंडा पुलिस को दी गई और फिर वहां से कोरबा पुलिस को इस घटना से अवगत कराया गया। जानकारी मिलने पर कोरबा पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पहुंची। CISF की ओर से पूरी घटना को लेकर थाने में FIR दर्ज कराई गई है। वहीं CISF की ओर से बताया गया है कि बिलासपुर के सरकंडा थाने से सूचना मिली है कि कोरबा के पाली निवासी सालिक राम वहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती है।