नगर सैनिक से मारपीट : अवैध धान परिवहन रोकने बॉर्डर पर तैनात सैनिक पर पिकअप सवार ने किया हमला, शिकायत करने पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

अवैध धान की आवाजाही को रोक लगाने के लिए बॉर्डर में लगाए गए चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक पर अज्ञात पिकअप सवार ने हमला कर दिया। इसके बार पिकअप सवार वाहन लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं नगर सैनिक ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। कहां का है मामला पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-11-19 07:52 GMT

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अवैध धान की आवाजाही को रोक लगाने के लिए बॉर्डर में लगाए गए चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक पर अज्ञात पिकअप सवार ने हमला कर दिया। इसके बार पिकअप सवार वाहन लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं नगर सैनिक ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। मामला कोटाडोल थाना क्षेत्र का है। देखिए वीडियो- 

आरोपी खुद नाका खोलकर हुआ फरार

मिली जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के विकासखंड भरतपुर क्षेत्र में मध्यप्रदेश से अवैध धान की आवाजाही को रोक लगाने के लिए बॉर्डर में चेक पोस्ट लगाया गया था। यहां ड्यूटी पर तैनात एक नगर सैनिक ललित टोप्पो को रात करीब 8-9 बजे एक पिकअप वाले ने नाका के अंदर घुसकर नगर सैनिक पर डंडे से प्रहार कर दिया। इसके बाद आरोपी नाका खोलकर पिकअप लेकर फरार हो गया। इसकी शिकायत नगर सैनिक ने कोटाडोल थाने में फोन पर किया, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। देखिए वीडियो-

आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : एसडीओपी

नगर सैनिक पर अज्ञात लोगों की ओर से डंडे से मारकर नाका खोल के चले जाने का कारण अब तक पता नहीं चला पाया है। वहीं जब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर नगर सैनिक से बात की तो उसका कहना था कि रात के करीब 8 बजे के आसपास मैं खाना खाने जा रहा था तभी एक पिकअप आया और बोला कि नाका खोल दो, तो मैंने कहा कि मैं खाना खाने बैठा हूं 2 मिनट रुक जाओ, उसके बाद मैं बैरियर गाड़ी चेक करके खोल दूंगा। इतने में ही एक व्यक्ति पिकअप से उतर कर अंदर नाका में घुस गया और डंडे से मार कर भाग गया। घटना की जानकारी को लेकर एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि इस संबंध में कोटाडोल थाना से जांच रिपोर्ट लिया जाएगा और उसमें जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Delete Edit

Tags:    

Similar News