बाइक और SDM की सरकारी गाड़ी में भिड़ंत, युवक के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया, सरकारी वाहन में SDM साहिबा मौजूद थीं। पढ़िए पूरी खबर-;
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक सड़क हादसा हो गया। दरअसल सीतापुर SDM के सरकारी वाहन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि भिड़ंत में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई है। इस जबरदस्त भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय सरकारी वाहन में SDM साहिबा मौजूद थीं। वहीं हादसे को लेकर घायल के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा मुख्य मार्ग की है, जहां SDM के सरकारी वाहन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीतापुर के CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक सहित उनके परिजनों ने SDM सीतापुर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।