VIDEO: चंद मिनटों में जल के राख हो गई क्लासिक 800 कार, चलती गाड़ी में लगी आग
रायपुर से कोरबा के लिए डॉक्टर विनोद तिवारी अपने साथी के साथ निकले थे। जैसे ही रैनपुर से आगे ग्राम जाली के पेट्रोल पंप ठाकुर ढाबा के पास पहुंचे की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई। आग लगते देख तुरंत गाड़ी छोड़कर डॉक्टर और उनके साथी ढाबा की ओर भागे। पढ़िए पूरी ख़बर....;
कोटा: रतनपुर-कोरबा मार्ग के ग्राम जाली के ठाकुर ढाबा के पास एक 800 कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई बताया गया कि रायपुर से कोरबा के लिए डॉक्टर विनोद तिवारी अपने साथी के साथ निकले थे जैसे ही रैनपुर से आगे ग्राम जाली के पेट्रोल पंप ठाकुर ढाबा के पास पहुंचे थे की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई। आग लगते देख तुरंत गाड़ी छोड़कर डॉक्टर और उनके साथी ढाबा की ओर भागे। कार में आग लगने के बाद आसपास के ढाबा वाले भी वहां पहुंच गए और बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयावह थी की कार जलकर राख हो गई। और जब तक दमकल मौके पर पहुंच पाता तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना में समय पर कार सवार कार से उतर गए थे। इस लिए किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। देखिए वीडियो..