इलाज कराने पहुंचा क्लीनिक, मौके पाकर उड़ा दी डॉक्टर की कार
रायपुर: राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में एक स्किन डॉक्टर के क्लिनिक में चेहरे का इलाज कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने मौका पाकर डाक्टर की ही कार चुरा ली।;
रायपुर: राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में एक स्किन डॉक्टर के क्लिनिक में चेहरे का इलाज कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने मौका पाकर डाक्टर की ही कार चुरा ली। हालांकि घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है।
यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। इस मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी डाॅ. भूपेन्द्र गाठे निवासी गायत्री नगर अवंति विहार का चंगोराभाठा में क्लिनिक है। वह पेशे से स्किन डॉक्टर हैं। 16 जनवरी की शाम वह अपनी एस क्रॉस कार से अपने क्लिनिक पहुंचे। कार को उन्होंने अपने क्लीनिक के सामने खड़ी किया था और कार की चाबी को रिसेप्शन काउंटर पर रखकर अपने एक परिचित के साथ कमरे में चले गए।
रात करीब 9 बजे जब वह घर जाने के लिए निकलने लगे, तो देखा कि ना ही उनकी चाबी काउंटर पर है और ना ही कार बाहर खड़ी है। इस पर उन्होंने कार चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार का पता लगाने के लिए सभी थानों को सूचित कर दिया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कुछ घंटों के भीतर ही कार को ढूंढ निकाला। पुलिस ने कार को रामनगर चौकी के पास एक व्यक्ति को चलाते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने डाक्टर की कार चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने चेहरे का इलाज कराने के लिए क्लिनिक पहुंचा था। जब उसने देखा कि डाक्टर अपनी कार की चाबी काउंटर पर रखकर अंदर चले गए, तो उसने मौका पाकर कार चोरी कर ली।
आरोपी हत्या एवं मारपीट मामले में जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष शुक्ला उर्फ हर्ष वर्धन शुक्ला 27 वर्ष निवासी वसुंधरा नगर चंगोराभाठा आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है। इससे पूर्व आरोपी हत्या और मारपीट के मामले में जेल भी जा चुका है।