CM Bhupesh Birthday : सीएम बघेल ने काटा 150 फीट लंबा केक, महापौर समेत यह दिग्गज रहे मौजूद...क्या है इस केक की खास बात...पढ़िए

केक में सीएम भूपेश बघेल की योजनाओं को फ्लैगशिप के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। सीएम की किसान हितैषी योजनाओं से लेकर हर वर्ग के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं तक सभी प्रमुख योजनाओं को समेटने की कोशिश इसमें की गई। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-08-23 11:51 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)ने मल्टी लेवल पार्किंग में अपने जन्मदिन पर 150 फीट लंबा केक काटा(150 feet long cake), यह केक उनके जन्मदिन की खुशी में रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ( Raipur Municipal Corporation Mayor Ejaz Dhebar)के नेतृत्व में बोंजेलो के बेकिंग और आइसिंग डिवीजन ने डेढ़ सौ फीट लंबा केक तैयार किया। इस केक को 65 लोगों की टीम ने मिलकर तैयार किया है, वही इस केक को बनाने में 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है और इसका 430 किलोग्राम है।


केक के माध्यम से प्रदर्शित की गई योजनायें

इस केक की खास बात यह थी कि, इस लंबे केक में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)की योजनाओं को फ्लैगशिप के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। सीएम की किसान हितैषी योजनाओं से लेकर हर वर्ग के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं तक सभी प्रमुख योजनाओं को समेटने की कोशिश इसमें की गई। सीएम ने केक काटने के पश्चात केक बनाने वाली टीम के सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आपने जनहित में चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को इसमें दिखा दिया है। इस तरह से अनूठे तरीके से आपने केक बनाकर मेरे जन्मदिन को और भी यादगार बना दिया।

महापौर समेत कई वरिष्ठ रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल एवं श्री आकाश तिवारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News