सीएम बघेल ने शाह पर किया पलटवार, कहा छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बेहद कम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। राज्य में नक्सलवाद की घटनाएं अब बहुत कम हो गई हैं।;
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। राज्य में नक्सलवाद की घटनाएं अब बहुत कम हो गई हैं। डीएमएफ की राशि से अब काम हो रहा है। राज्य सरकार ने केंद्र से ज्यादा चावल गरीबों को कोरोनाकाल में दिए हैं। उनको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता गलत जानकारी देते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर संवाददाताओं से चर्चा में कहा, डीएमएफ की राशि में रमन सरकार के समय घोटाला होते रहे हैं, अब इस पर काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की घटनाएं अब बहुत कम हो गई हैं, पिछले 4 साल में सिर्फ तीन जवानों की शहादत हुई।
वहीं केंद्र सरकार के चावल देने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा, राज्य सरकार ने केंद्र से ज्यादा चावल गरीबों को कोविडकाल में दिया है। उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कोरबा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ को गरीबी, बेरोजगारी, नक्सलवाद देने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा, राज्य में बलात्कार की घटनाएं बढ़ीं। कांग्रेस सरकार पर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाया।