BJP charge sheet : सीएम बघेल बोले-भाजपा के आरोप पत्र में कुछ नया नहीं, ऐसा ही विस में भी रखा था...
श्री बघेल ने कहा कि, 15 साल जब सत्ता में थे तब तो कभी उन्हें छत्तीसगढ़ी की याद नहीं आई। हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ी में आरोप पत्र जारी कर रहे हैं। श्री बघेल ने इसके अलावा कहा कि, यह भी हमारी सफलता है। पढ़िए पूरी खबर...;
गौरव शर्मा-रायपुर। भाजपा ने आज कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। इस आरोप पत्र(charge sheet) को लेकर अब सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, 104 पेज के आरोप पत्र में नया कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि, BJP ने विधानसभा में जो आरोप पत्र रखा था, उसी तरह के आरोप इसमें भी हैं।
छत्तीसगढ़ी में लिखना हमारी जीत
श्री बघेल ने कहा कि, हां इस आरोप पत्र में एक बात अच्छी है कि, इसमें छत्तीसगढ़ी का प्रयोग किया गया है। श्री बघेल ने कहा कि, 15 साल जब सत्ता में थे तब तो कभी उन्हें छत्तीसगढ़ी की याद नहीं आई। हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ी में आरोप पत्र जारी कर रहे हैं। श्री बघेल ने इसके अलावा कहा कि, यह भी हमारी सफलता है।
राहुल जी के ओजस्वी वक्तव्य से प्रभावित हुए युवा
उधर राहुल गांधी के दौरे को लेकर श्री बघेल ने कहा कि, राहुल जी(Rahul Gandhi) यहां पहुंचे तो प्रदेश भर से युवा उनको सुनने पहुंचे थे। मितान क्लबों के सम्मेलन में राहुल जी ने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है। सभा के बाद उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की है। श्री बघेल ने कहा कि, प्रदेश के युवा राहुल जी ओजस्वी वक्तव्य से प्रभावित हुए हैं।
शाह के दौरे पर सीएम का तंज
वहीं गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर CM भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, वे रात में आते हैं... सुबह चले जाते हैं, ऐसी क्या बात है? आज भी उनके जाने का कार्यक्रम था पर रात रुकेंगे ऐसा पता चला है।
कमल में बटन दबाएंगे तो वीवीपैट से अडानी निकलेगा
वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर भी सीएम श्री बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की जनता यदि कमल में बटन दबाएंगे तो वीवीपैट से अडानी निकलेगा। उन्होंने कहा कि, अडानी और खदान के बीच कांग्रेस की सरकार खड़ी है। छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी का छापा इसीलिए पड़ता है। श्री बघेल ने कहा कि, प्रदेश को बचाना है तो कांग्रेस को मतदान करना पड़ेगा। भाजपा को वोट देंगे तो प्रदेश अडानी को चला जाएगा।