सीएम बघेल आज बीजापुर में जनता से होंगे रूबरू, योजनाओं का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे के तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को उनका उड़न खटोला बीजापुर के संवेदनशील कुटरू और आवापल्ली ब्लाक में उतरेगा। इससे पूर्व बस्तर दौरे की शुरुआत करते बुधवार को सीएम बघेल सुकमा जिले के अंतिम छोर कोंटा पहुँचे थे, जहाँ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जनता, समाज प्रमुखों से मुखातिब होते कई अहम घोषणाएं की।;
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे के तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को उनका उड़न खटोला बीजापुर के संवेदनशील कुटरू और आवापल्ली ब्लाक में उतरेगा। इससे पूर्व बस्तर दौरे की शुरुआत करते बुधवार को सीएम बघेल सुकमा जिले के अंतिम छोर कोंटा पहुँचे थे, जहाँ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जनता, समाज प्रमुखों से मुखातिब होते कई अहम घोषणाएं की। इसमें जगरगुंडा, दोरनापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत कई घोषणाएं की है।
आज सुबह सुकमा में प्रशानिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम का चौपर सीधे बीजापुर के कुटरू के लिए उड़ान भरेगा। कुटरू में जनता से रूबरू होने के बाद मुख्यमंत्री आवापल्ली जाएंगे, जहाँ कार्यक्रम के बाद दोपहर भोजन कर बीजापुर जिला मुख्यालय पहुचेंगे। यहाँ रात्रि विश्राम के दौरान आज विभिन्न समाज, संगठन से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेने के बाद यहाँ पत्रकारों से मुखातिब होने के बाद रुखसत लेंगे। फिलहाल सीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है।