सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, जानिए क्या लिखा है मुख्यमंत्री ने पत्र में...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पढ़िए क्या लिखा है लेटर में...;
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिए पीएम से कहा कि राज्य में कुल 10 आकांक्षी जिले हैं, जिसमें 8 जिले अनुसूचित क्षेत्र में हैं एवं 7 जिले बस्तर संभाग से हैं, जो अनुसूचित बहुल्य क्षेत्र भी है और वामपंथी उग्रवाद से ग्रसित हैं।
इस आकांक्षी जिलों के विकास को लेकर नीति आयोग की ओर से समय-समय पर समीक्षा एवं मूल्यांकन करने के लिए विभिन्न मापदण्ड के आधार पर इस आकांक्षी जिलों के बीच श्रेणीकरण किया जाता है। साथ ही पत्र के जरिए आकांक्षी जिलों के मॉनिटरिंग इंडिकेटर में स्थानीय बोली में शिक्षा, मलेरिया, एनीमिया में कमी, एमएसपी पर वनोपज खरीदी, जैविक खेती, वनाधिकार पट्टे इत्यादि को शामिल करने का अनुरोध किया गया है।