सीएम बघेल का ऐलान : स्वामी आत्मानंद स्कूल में अब 40 नहीं 50 विद्यार्थी ले सकेंगे प्रवेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम बघेल ने आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर क्या ऐलान किया है... पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम बघेल ने गुरुवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में प्रवेश लेने की संख्या बढ़ा दी है। अब इन स्कूलों की कक्षाओं में 50 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। नागरिकों की माँग और उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को निर्देशित किया गया है। साथ ही गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पहले केवल 40 बच्चों को ही प्रवेश मिलता था।