सीएम भूपेश बघेल ने सहायता कोष में राशि जमा करने की अपील, बोले- मुश्किल घड़ी है, सभी मिलकर लड़ेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमजनों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने की अपील की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आग्रह करते हुए कहा है कि मुश्किल घड़ी है, सभी मिलकर लड़ेंगे. अपनों के सहयोग से, आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि आपका दान जीवनदान है.;

Update: 2021-04-13 07:01 GMT

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमजनों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने की अपील की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आग्रह करते हुए कहा है कि मुश्किल घड़ी है, सभी मिलकर लड़ेंगे. अपनों के सहयोग से, आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि आपका दान जीवनदान है.

प्रदेश के सभी आईएएस अफसर मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन देंगे. आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान ने ये जानकारी दी है‬. कांग्रेस सांसदों, मंत्री, विधायकों और पार्षदों ने पहले ही  एक माह के वेतन देने का ऐलान किया है.

Tags:    

Similar News