CM भूपेश ने 'बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़' पुस्तक का किया विमोचन, तितलियों की 170 प्रजातियां कर देगी रोमांचित

रविवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किये गए कार्यक्रम में बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़ (Butterfly Treasure of Chhattisgarh) नाम की पुस्तक का विमोचन किया गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-06-06 11:12 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएफइस, सीसीएफ संजीता गुप्ता की किताब का विमोचन किया। आज रविवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किये गए कार्यक्रम में बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़ (Butterfly Treasure of Chhattisgarh) नाम की पुस्तक का विमोचन किया गया।

225 पृष्ठों की इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली तितलियों की 170 प्रजातियों का सचित्र विस्तृत विवरण है, साथ ही तितलियों की सरंचना, जीवन चक्र, भोजन, व्यवहार, तितली संरक्षण, प्रवास एवं पर्यटन पर विस्तृत जानकारी भी समावेशित है।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राकेश चतुर्वेदी (PCCF, Chhattisgarh) एवं छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags: