मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में 2485 करोड़ का अनुपूरक किया पेश

राज्य विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार ने 2485 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया। इस साल का यह पहला अनुपूरक बजट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री के रूप में यह अनुपूरक पेश किया। बुधवार को अनुपूरक प्रस्तावों पर चर्चा होगी।;

Update: 2021-07-28 02:08 GMT

राज्य विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार ने 2485 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया। इस साल का यह पहला अनुपूरक बजट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री के रूप में यह अनुपूरक पेश किया। बुधवार को अनुपूरक प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

विधानसभा में आज की कार्यसूची

विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार के लिए सचिवालय द्वारा जारी की गई कार्यसूची में ये विषय शामिल हैं। सत्र के प्रारंभ में प्रश्नकाल होगा। नियम 138 के तहत दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। याचिकाओं की प्रस्तुति और प्रथम अनुपूरक की अनुदान मांगों पर चर्चा एवं नियम 139 के तहत लोक महत्व के विषयों पर चर्चा की जाएगी।


Tags:    

Similar News