12वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम: पुलिस उप अधीक्षकों को दी बधाई, कहा- अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं...
सीएम भूपेश बघेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी पहुंचे थे। यहां पर वे प्रशिक्षणरत् उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी पहुंचे। यहां पर वे प्रशिक्षणरत् उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए, जिसके बाद सीएम भूपेश ने नेताजी सुभाचन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के परेड ग्राउण्ड में सलामी ली और मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले 25 पुलिस उप अधीक्षकों को शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं सीएम भूपेश ने समारोह के दौरान कहा कि, पुलिस वालों के लिए दीक्षांत कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण होता हैं। मैं उम्मीद करता हूं आप सभी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगे, साथ ही कहा कि राज्य में नक्सलवाद कम होने लगा है। यह सब पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली का नतीजा है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य को पूरा करेंगे, तभी हम राज्य को सुरक्षित रख सकते है। पुलिस प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर अपने कार्य को पूरा कर रहा है। राज्य सरकार भी पुलिस और उनके परिजनों को सभी सुविधा देने का काम करेगी।