मिल्खा सिंह के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया गहरा दुःख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत के महान धावक 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि मिल्खा सिंह देश के हजारों खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे. उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम बघेल ने उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.;

Update: 2021-06-19 05:09 GMT

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत के महान धावक 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि मिल्खा सिंह देश के हजारों खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे. उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम बघेल ने उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना से 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें, बीते दिन उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. खबरों के मुताबिक उन्हें फिर बुखार आ गया था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था. 91 साल के मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए थे जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है.

आपको बता दें, इसी हफ्ते मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का कोरोना से 85 साल की उम्र में निधन हुआ है. मिल्खा सिंह उस वक्त पीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे जिस कारण वो पत्नी के दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे.

Tags: