राज्यसभा सांसद राजीव सातव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख, बोले- पार्टी ने आज एक मजबूत स्तम्भ खोया

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने दुःख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत स्तम्भ खोया है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि 'भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातव जी के निधन की खबर से बेहद आहत हूँ. आज कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत स्तम्भ खोया है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को हिम्मत दें. ॐ शांति:.;

Update: 2021-05-16 06:41 GMT

रायपुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने दुःख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत स्तम्भ खोया है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि 'भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातव जी के निधन की खबर से बेहद आहत हूँ. आज कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत स्तम्भ खोया है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को हिम्मत दें. ॐ शांति:.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का आज सुबह निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे. 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तब से उनका पुणे के जहांगीर अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो वेंटिलेटर पर थे. कोरोना संक्रमित राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को एक नया वायरस ने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक हो  गई थी.

Tags:    

Similar News