हेट स्पीच : CM बोले- भाजपाई खुद को कानून से ऊपर समझते हैं, हम धमकी-चमकी से डरने वाले नहीं
महानदी विवाद और हेट स्पीच मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा जानिए...पढ़िए पूरी खबर;
स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर। महानदी को लेकर 40 साल से विवाद जारी है। इस मामले पर कई बार ओडिशा और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने आ गई है। लेकिन विवाद अब तक नहीं सुलझा, इसी बीच जल विवाद न्यायाधिकरण की टीम के दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, इस मामले को ट्रिब्यूनल तक नहीं ले जाना चाहिए था। महानदी में हमारा बांध नहीं है, ये छत्तीसगढ़ से ही निकली है। यह विवाद सिर्फ 7 बैराज बनाने की वजह से हो रहा है। वहीं उन्होंने हेट स्पीच मामले में कहा कि, भाजपा के नेता खुद को कानून से ज्यादा समझते है। यह सभी सत्ता जाने की वजह से बौखला गए है। कानून अपना काम कर रहा है।
सीएम ने ट्रांसजेंडर्स के लिए क्या कहा...
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों से लेंगे लोहा मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हिंदुस्तान में ट्रांसजेंडर को पुलिस प्रशासन में शामिल करने छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना है। जिसके चलते 10 ट्रांसजेंडर को बस्तर फाईटर्स में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। सरकार ऐसे ट्रांसजेंडर्स को सम्मानित कर रही है।