कोरोना ने बढ़ाई चिंता: सीएम ने ली हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिया आदेश... जानिए 24 घंटे में कितने केस आए सामने ?

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर सीएम भूपेश ने बैठक ली, इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे...राज्य में कितने केस आए सामने...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-04-11 11:52 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अहम बैठक की, जिसमें प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और रोकथाम के बारे में चर्चा की गई। सीएम बघेल ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पूरी तैयरी करने का आदेश दिया हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य में कोविड-19 के मरीजों की टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कहा है। कोरोना की चर्चा के अलावा कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई थी। इस दौरान मीटिंग में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव अमिताभ करेंगे मीटिंग

बता दें, सीएम की बैठक के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जान भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक लेने वाले हैं। यह बैठक कोरोना वायरस की रोकथाम और व्यवस्थाओं को सही करने के लिए की जाएगी। इस मीटिंग में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सीएमएचओ मौजूद रहने वाले है।

छत्तीसगढ़ में अब तक कितने केस आए?

बीते 24 घंटे में कोरोना के 93 केस मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 511 पहुंच गई है। बढ़ते कोरोना को देखते हुए हॉस्पिटल में मॉकड्रिल किया जा रहा है। वहीं इलाज के लिए सभी तरह की व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। इलाज की व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने के लिए रायपुर जिला अस्पताल समेत कई सरकारी अस्पतालों में तैयारियां पहले से की जा रही है।

प्रदेश में कोरोना क्यों बना चिंता का विषय

छत्तीसगढ़ में एक साथ 14 छात्र कोरोना संक्रमित हो गईं थीं। यह सभी छात्र मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पास रहते है। बता दें, सभी छुट्‌टी बनाने अपने घर गईं थीं। वापिस लौटने पर इन छात्रों की जांच की गई तो पता चला कि यह सभी कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद से कोरोना की लहर राज्य में लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। 

Tags:    

Similar News