CM भूपेश ने की वीणा सिंह के स्वस्थ होने की कामना, रमन सिंह और अस्पताल संचालक से ली जानकारी

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह की धर्मपत्नी वीणा सिंह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कुछ ही समय पहले उनकी टेस्ट रिपोर्ट आई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-12 13:36 GMT

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की धर्मपत्नी वीणा सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम बघेल ने डॉ. रमन सिंह और अस्पताल के संचालक संदीप दवे से दूरभाष पर चर्चा कर वीणा सिंह के स्वास्थ्य और उनके उपचार की जानकारी ली।

बता दें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह की धर्मपत्नी वीणा सिंह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कुछ ही समय पहले उनकी टेस्ट रिपोर्ट आई है, जिसमें उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने एक ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपील की है कि जो भी उनके परिवार के संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी कोरोना टेस्ट करा लें। गौरतलब है कि अब पूर्व सीएम का परिवार इस रिपोर्ट के बाद होम क्वारेंटाइन हो जाएगा। 

Tags:    

Similar News