सीएम भूपेश का बाल प्रेम : किसी को साथ घुमाया, किसी को दुलारा... तो किसी के लिए बजवाई तालियां...
रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत इन दिनों प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले हैं। रविवार को मुख्यमंत्री कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के पोंडी बचरा गांव पहुंचे। यहां पहुंचते ही उनका बाल प्रेम हेलीपेड से ही देखने को मिला, जब गांव का ही एक बच्चा मुख्यमंत्री की फ़ोटो लगी टीशर्ट पहने स्वागत करने को आगे आया। सीएम ने उस बच्चे को कार्यक्रम स्थल तक हाथ पकड़कर अपने साथ घुमाया और फ़ोटो भी खिंचवाई। इसके बाद जब मुख्यमंत्री वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स उनीता सिंह की 7 महीने की नन्ही बच्ची गरिमा को दुलारते हुए गोद में उठा लिया। नन्ही गरिमा के स्टाइल में मुख्यमंत्री ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। मम्मी की ड्यूटी पर साथ आई नन्ही गरिमा को प्यार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- ये भी डॉक्टर बनेगी! भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर आत्मानन्द स्कूल के बच्चियां आत्मानन्द स्कूल खोलने पर उनका 'थैंक्स कका' वाला पोस्टर लिये हुए बैठे थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने लोगों से ताली भी बजवाई। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पटना में बच्चों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और बच्चों से हाथ मिलाकर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक अम्बिका सिंहदेव भी साथ थीं।