CM ने सिरपुर को सौगातों से किया निहाल : तुमगांव में उप तहसील, आत्मानंद विद्यालय के अलावा भी दिया बहुत कुछ
राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज महासमुंद जिले के सिरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकत की और क्षेत्र की समस्याएं जानी। मुख्यमंत्री ने किसानों से धान खरीदी के संबंध में पूछताछ की । क्षेत्र के गोठानों की स्थिति जानी। सड़कों की स्थिति जानी।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की मांग पर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए अनेक घोषणाएं की। उन्होंने घोषणा में कहा कि ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जाएगी । सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना की जायेगी। तुमगांव में उप तहसील की स्थापना होगी । तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण । तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की । इसी तरह महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जाने और बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़क निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री का क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
मुख्यमंत्री की घोषणा पर क्षेत्रवासियों ने उनके प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने का काम किया है। देश में सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। पशुपालकों की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए गोबर और गोमूत्र की खरीदी की जा रही है। बच्चों को शिक्षा के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं।