अक्ति तिहार और ‘ईद-उल-फितर’का महोत्सव: सीएम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, लोगों को मिलजुल कर रहने का दिया संदेश
अक्ति तिहार और ‘ईद-उल-फितर’ आज काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर। आज का दिन लोगों के लिए बेहद खास है। इस दिन हम अक्ति तिहार का त्योहार बना रहे हैं। वहीं ‘ईद-उल-फितर’भी धूम-धाम से बनाया जा रहा है। इन दोनों उत्सव के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अक्ति तिहार की बधाई दी। इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अक्षय तृतीया के दिन किसी भी नए कार्य को शुरू करना पूर्णता निश्चित माना जाता है।
दरअसल, कृषि परम्परा में भी अक्ति तिहार का वेशेष महत्व है। क्योंकि इसी दिन नई फसल के लिए तैयारी शुरू होई थी। इसलिए यह दिन बहुत शुभ माना गया है। इतना ही नहीं आज के दिन मिट्टी के गुड्डे-गुड़ियों की शादी की परम्परा भी शुरू की गई थी। आपको बता दें, अक्ति तिहार के शुभ दिन के मौके पर छत्तीसगढ़ में पिछले साल से माटी पूजन अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें मिट्टी की उर्वरा शक्ति को अक्षय रखने की पहल की गई थी। जिसे आज भी जारी रखा गया है। क्योंकि अपनी माटी और धरती को नहीं बचाया गया तो आगे के लिए अच्छा नहीं होगा। सीएम ने यह भी कहा कि, मैं सभी किसान और प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि माटी पूजन महाअभियान में सक्रिय रहे।
सीएम ने ईद पर दी मुबारकबाद
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपसी भाई-चारे, सौहार्द्र और अमन के त्यौहार ‘ईद-उल-फितर’हमारे बीच बना रहे। यह त्यौहार ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर भाईचारा सिखाता है। हम सब इस खास मौके पर राज्य की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ करते हैं।