सीएम का धमतरी दौरा: जनता से होंगे रूबरू, शिव मंदिर के दर्शन के बाद करेंगे भेंट मुलाकात...
सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के दौरे पर रहने वाले हैं। यहं पर वे कुरूद विधानसभा में भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के दौरे पर रहने वाले हैं। यहं पर वे कुरूद विधानसभा में भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11.50 पर कुरूद विधानसभा क्षेत्र के हंचलपुर गांव जाएंगे, यहं पर वे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भ्रमण करेंगे और गोबर पेंट उद्योग का निरीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा सीएम बघेल स्व-सहायता सूह के सदस्यों से बातचीत करने वाले है। वहीं 12 बजे कुरूद विधानसभा के ग्राम सेमरा पहुंचेंगे, यहं पर शिव मंदिर के दर्शन करने के बाद भेंट-मुलाकात के जरिए जनता से रूबरू होंगे। इसके बाद कुरूद के विश्राम गृह में प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। यह सभी कार्य पूरे करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 5.10 बजे राजधानी रायपुर वापिस आ जाएंगे।