बालोद हादसे पर सीएम ने जताया शोक : चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान
धमतरी जिले के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चारामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। बुधवार रात को करीब 9.30 बजे इनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बाराती से भरी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर ...;
दीपक मित्तल - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं जिनमें 5 पुरुष 5 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार,मृतकों के नाम धर्मराज साहू,उषा बाई साहू,केशव साहू,टोमिन बाई साहू,लक्ष्मी बाई साहू,कुमारी रमा साहू,शैलेंद्र साहू,संध्या साहू,इशांत साहू,ड्राइवर डामेश ध्रुव ,योग्यांश साहू है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। धमतरी जिले के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चारामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। बुधवार रात को करीब 9.30 बजे इनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बाराती से भरी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतना जबरदस्त था कि,बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें 5 पुरूष 5 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ दम
पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे मृतकों को बाहर निकाला और सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था,। जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जताया दुख
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक चार-चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा - ईश्वर की मर्जी के आगे हम सभी नतमस्तक हैं। लेकिन इस दुख में हम सब एकजुट हैं।